फिरोजाबाद , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना एका पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर युवक द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह के साथ सभी भगवाधारियों के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर टिप्पणी करने का वीडियो वायरल किया गया।
पुलिस ने आपत्तिजनक वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुंबक के विषय में जांच पड़ताल कर चिन्हित किया गया।
रविवार को थाना प्रभारी ने मोबाइल की सूचना पर आरोपी उमेश निवासी नगला भदाना को गिरफ्तार किया। आरापी के पास से अवैध तमंचा जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है। थाना प्रभारी ने बताया है आरोपी के द्वारा जारी की गई आपत्तिजनक वीडियो से समाज में कानून व्यवस्था को खतरा हो सकता था आरोपी के खिलाफ वैधानिक कारवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित