नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर अदाकार धर्मेंद्र को अभूतपूर्व अभिनेता करार देते हुए उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को भारतीय सिनेमा जगत के एक युग का अंत करार देते हुए कहा कि वह असाधारण अभिनेता थे और उन्होंने अपनी भूमिकाओं को जिस गंभीरता से पेश किया उसने फिल्मों में उनकी गहराई की छाप छोड़ी है। उनकी इसी अदा ने उन्हें प्रतिष्ठित फिल्मी व्यक्तित्व और अभूतपूर्व अभिनेता बनाया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने शोक संदेश में लिखा "धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वह एक प्रतिष्ठित फिल्म व्यक्तित्व, एक अभूतपूर्व अभिनेता थे जो अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई लाते थे। जिस तरह से उन्होंने विविध भूमिकाएँ निभाईं, उसने अनगिनत लोगों को प्रभावित किया। धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए समान रूप से प्रशंसित थे। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया और कहा कि छह दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेन्द्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

गौरतलब है कि अभिनेता धर्मेंद्र का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 89 साल की उग्र में मुंबई में निधन हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित