अलवर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में भिवाड़ी मेगा हाइवे स्थित चिकानी के पास मंगलवार को मोटर साइकिल के एक भैंस से टकराने से एक प्रधानाध्यापक की मौत हो गयी, जबकि एक श्रमिक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अख्तर हुसैन (58) सिरमोली गांव के सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। दीपावली पर्व के चलते स्कूल में साफ-सफाई एवं पुताई का काम चल रहा था। इसके कारण वह शाम करीब साढ़े पांच बजे श्रमिक सुरेश के साथ मोटर साइकल से घर लौट रहे था। रास्ते में चिकानी के पास अचानक उनके आगे एक भैंस आ गयी।
पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल के भैंस से टकराने से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान अख्तर हुसैन की मौत हो गयी। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित