अलवर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में अलवर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा पुलिया के पास शनिवार रात मोटर साइकिल की टक्कर लगने से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गयी और एक बालक घायल हो गया।
मृतका के पति संजय सक्सेना ने रविवार को बताया कि उसकी पत्नी विमला सक्सेना उसके नाती प्रणव को लेकर अपने पड़ोसी के साथ स्कूटी से शालीमार आवासीय योजना में आयोजित खाटू श्याम जी के जागरण में शामिल होने के लिए स्कूटी से जा रही थी। जैसे ही वे तिजारा पुलिया के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही मोटर साइकिल ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे विमला की सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हाे गयी और पीछे बैठा बालक घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मोटर साइकिल सवार युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित