बदरीनाथ धाम/देहरादून, सितंबर 26 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार से स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मोटर बाइक चैलेंज प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। साथ ही, मोटर बाइक, साइकिल प्रतिभागियों को बदरी विशाल का ध्वज प्रदान कर माणा पास के लिए रवाना किया।
श्री कोश्यारी ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां पर्यटन तीर्थाटन को बल मिलेगा, वही बार्डर पर्यटन को भी बढावा मिलेगा।
इस अवसर पर, बड़ी संख्या में मोटर बाइक प्रतियोगिता के प्रतिभागी, क्षेत्रीय जनमानस, आईटीबीपी के जवान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित