बैतूल , नवंबर 25 -- मध्यप्रदेश के बैतूल-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीमपानी के पास दो बाइकों की टक्कर में पुलिस कॉन्स्टेबल शिवकुमार कुमरे सहित तीन लोग घायल हो गए।
नीमपानी के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुए इस हादसे में खदारा निवासी शिवरतन इवने और उनकी भाभी हेमवती भी घायल हुए। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिपाही की बाइक तेज रफ्तार थी और उसने दूसरी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। आरोप है कि कांस्टेबल नशे में था। घटना की सूचना पर डायल 112 ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित