पटना , अक्टूबर 31 -- बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज उम्मीदवार के प्रचार के दौरान हुये दुलारचंद यादव की हत्या मामले पर कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित हत्या बताते हुये इसकी न्यायिक जांच की मांग की है।

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि यह घटना राज्य में कानून- व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का ताजा उदाहरण है।

राजधानी पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच पटना उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जानी चाहिये क्योंकि केवल न्यायिक जांच ही सच को सामने ला सकती है।

कांग्रेस सांसद श्री सिंह ने कहा कि, 'हम सख्त कार्रवाई और न्यायिक जांच की मांग करते हैं। जिस तरह से यह हत्या हुई है उससे साफ झलकता है कि इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ है। निष्पक्ष जांच तभी संभव है जब इसे किसी वर्तमान न्यायाधीश को सौंपा जाये।'उन्होंने आरोप लगाया कि, 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के काफिले से हथियार और कारतूस बरामद किये गये हैं जो चुनाव और सार्वजनिक सुरक्षा कानूनों का गंभीर उल्लंघन है। सामान्य नागरिकों की गाड़ियां हर 40- 50 किलोमीटर पर जांची जाती हैं, लेकिन राजग प्रत्याशी का काफिला हथियारों के साथ घूम रहा था। यह सुशासन नहीं, जंगलराज है।'कांग्रेस सांसद श्री सिंह ने आरोप लगाया कि राजग सत्ता के भय और हिंसा के माध्यम से बिहार के राजनीतिक माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। इस तरह की घटनायें सरकार के कानून- व्यवस्था तंत्र की असलियत उजागर करती हैं।

वहीं, कांग्रेस नेता अनुपम ने भी मोकामा हत्याकांड की न्यायिक जांच की तत्काल मांग की और कहा कि, 'राजग उम्मीदवार के काफिले में हथियार कैसे पहुँचे? यह राज्य की सुरक्षा- व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। सत्ता के दुरुपयोग और राजनीतिक संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है। निष्पक्ष जांच ही सच्चाई सामने ला सकती है।'कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि बिहार में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में इजाफा हो रहा है और यह लोकतंत्र के लिये खतरनाक संकेत है। यह सिर्फ कानून- व्यवस्था का मामला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। जनता आगामी चुनाव में इस जंगलराज का जवाब देगी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुलारचंद यादव की हत्या गुरुवार की शाम पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी में उस समय हुई जब वे जन सुराज उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी के प्रचार काफिले में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित