अलवर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में अलवर शहर में यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई करते हुए मॉडिफाइड मोटर साइकिलों में लगाये गये तेज आवाज वाले अवैध साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें नष्ट किया।
यह पूरी कार्रवाई शहर के व्यस्त एसएमडी सर्किल रोड पर की गयी, जहां बड़ी संख्या में आमजन ने इस कार्रवाई को प्रत्यक्ष रूप से देखा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 550 से अधिक अवैध साइलेंसरों को बुलडोजर से रौंदकर नष्ट किया। तेज आवाज वाले ये साइलेंसर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, बल्कि आम नागरिकों, बुजुर्गों, मरीजों और विद्यार्थियों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहे थे। मौके पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले ने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसरों के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और ध्वनि प्रदूषण भी फैलता है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित