मैनपुरी , अक्टूबर 30 -- मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह फायर ब्रिगेड से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक का शव उनके गैराज में फंदे पर लटका मिला।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मनान पूर्वी निवासी सेवानिवृत्त फायर ब्रिगेड उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी तब हुई जब एक चालक अपना ट्रैक्टर निकालने गैराज पहुंचा । चालक की सूचना पर मौहल्ले के लोग और परिजन मौके पहुंच गए और सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लिया और मौत के कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के अनुसार सुरेश चंद्र अपनी पत्नी की बीमारी से मानसिक रूप से परेशान थे। पुलिस उनकी मौत की सही वजह जानने के लिए जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित