मैनपुरी, अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश मं मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को जमीन के एक विवाद में चले लाठी-डंडों से एक व्यक्ति की मौत हो गयी ,जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर में दो पक्षों में चल रहे लाठी-डंडों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया और मौके पर पुलिस पंहुची। ग्राम वासी गिरन्द का जमीन के एक विवाद में दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में गिरन्द की मौत हो गयी और दोनों तरफ से चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित