रांची , नवम्बर 28 -- झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स के एक पोस्ट को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रीट्वीट किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

श्री मरांडी ने आज कहा कि सोशल मीडिया पर किसी के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट की गई है और मुख्यमंत्री उसे रिट्वीट कर रहे हैं तो जवाब देना जरूरी हो जाता है।

श्री मरांडी ने कहा कि किसी के द्वारा किसी भी नेता का स्वागत करने या बैठकर बातचीत की तस्वीर का मतलब ये नहीं है कि नेता उसके कामकाज का लेखा जोखा रखे।

श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत जी को तो इस बात का गर्व होना चाहिये कि मुझ जैसे लोग वैसे लोगों के भी काले कारनामे उजागर कर सकते हैं जो कभी मेरे साथ तस्वीरों में दिखे हैं। उन्होंने कहा कि क्या हेमंत सोरेन जी अपने पंकज मिश्रा जैसे लोगों के कार्यकलापों की चर्चा या जॉंच का आदेश देने का नैतिक काम कर सकते हैं?श्री मरांडी ने जोर देकर कहा कि जिन लोगों के काले कारनामो की जानकारी मिलने पर उन्होंने नाम सामने लाया है उनमें से मेरे साथ किसी की तस्वीर तो क्या अगर कोई सगा संबंधी भी उस गलत काम में लिप्त है, तो मुख्यमंत्री उस पर कारवाई करायें वे उसका स्वागत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित