हाजीपुर , अक्टूबर 27 -- िहार में वैशाली जिले की लालगंज सीट पर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की प्रत्याशी शिवानी शुक्ला ने सोमवार को कहा कि उनके पिता पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को जेल में यदि कुछ खरोच भी आई तो बिहार की इस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को कानून के कटघरे में खड़ा करूंगी ।
सुश्री शुक्ला ने कहा कि बिहार की राजग सरकार उनके पिता मुन्ना शुक्ला को एक साजिश के तहत पटना से भागलपुर जेल ले गई है और उनकी मनसा ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें मारने की साजिश भी कर सकती हैं ।
वहीँ श्री शुक्ला की पत्नी अन्नू शुक्ला ने रोते हुए मीडिया के सामने कहा कि उनके पति मुन्ना शुक्ला पटना में भी जेल में ही बंद थे, आखिर उन्हें भागलपुर जेल भेजने के पीछे सरकार के मनसा क्या है । उन्होंने कहा कि लालगंज की जनता को बताना चाहती हूं की बिहार की सरकार उनके परिवार के साथ किस तरह का व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि वह दोनों मां बेटी अकेली है और सरकार उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रही है ।
मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी जो लालगंज विधानसभा सीट से राजद की प्रत्याशी हैं ने कहा कि "मैं स्वयं वकील हूं और नागरिकों के अधिकार के बारे में जानती हूँ और यदि सरकार ने मेरे पिता के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी की तो मैं उसे छोडूंगी नहीं तथा कानून के कटघरे में खड़ी करूंगी ।"उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था को देखते हुए बिहार सरकार ने 12 कैदियों को पटना बेउर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया है, जिन मे मुन्ना शुक्ला भी शामिल हैं ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित