मुंबई , अक्टूबर 03 -- बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र पुलिस द्वारा 'साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025' के उद्घाटन के दौरान शुक्रवार को उस समय अपनी किशोर बेटी से जुड़ी एक सच्ची घटना को साझा करते हुए सबको चौंका दिया जब उन्होंने बताया कि उनकी बेटी से ऑनलाइन गेम खेलते समय नग्न फोटो मांगी गई।

साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक (डीजी) कार्यालय में हुआ। साइबर अपराध के बढ़ते खतरों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अन्य लोग शामिल हुए।

श्री अक्षय कुमार ने इस अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कैसे कुछ महीने पहले ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते समय उनकी बेटी का सामना एक अनजान व्यक्ति से हुआ, जिसने शुरुआत में उसे दोस्ताना और उत्साहजनक संदेश भेजे। इस गेम ने उसे अजनबियों के साथ खेलने की अनुमति दी। दूसरी तरफ वाले व्यक्ति ने 'धन्यवाद', 'शाबाश' और 'शानदार' जैसे संदेशों से शुरुआत की। वह एक अच्छा इंसान लग रहा था। कुछ देर बाद उसने पूछा कि वह पुरुष है या महिला? जब उसने अपने को 'महिला' बताया, तो बातचीत का लहजा एकदम बदल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित