मेरठ , दिसंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया, जिससे एक मकान की छत उड़ गई और घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के मकानों में दरारें आ गईं और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। गनीमत रहा कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस के अनुसार, टीपी नगर थाना क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी तिलक राज मजदूरी के लिए घर से बाहर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी कुसुम और बेटा मोहित भी फैक्टरी में काम पर थे। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक तेज धमाके के साथ उनके घर की छत उड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित