शिलांग , अक्टूबर 31 -- मेघालय में जादू-टोना करने के आरोप में एक अनियंत्रित भीड़ द्वारा घर पर किए गए हमले के बाद परिवार के 21 सदस्यों को बचा लिया गया।
यह घटना गुरुवार को देर रात घटित हुयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 200 लोगों की भीड़ ने सोहरा के खलीहशनॉन्ग स्थित हैम शांगप्लियांग के घर को घेर लिया और तोड़फोड़ की। यह हिंसक हमला एक नाबालिग लड़के द्वारा लगाए गए जादू-टोने के आरोपों के बाद हुआ। लड़के ने दावा किया था कि शांगप्लियांग ने उस पर जादू-टोना किया है। पूर्वी खासी हिल्स जिला के पुलिस प्रमुख विवेक सिएम ने बताया कि सोहरा के खंड विकास अधिकारी और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने और निवासियों की सुरक्षा के लिए इलाके में पहुँचे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित