शिलांग , अक्टूबर 11 -- मेघालय पुलिस ने री-भोई जिले के एक गाँव में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। री-भोई के जिला पुलिस प्रमुख विवेकानंद सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी की पहचान लैनेहस्केम खरसाती (22) के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय लड़की गुरुवार सुबह स्कूल से लौटने के बाद लापता हो गई थी और उसका शव ग्रामीणों ने शाम में एक जंगल से बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित