शिलांग , नवंबर 03 -- मेघालय पुलिस ने भारत-बांग्लादेश सीमा से उग्रवादी संगठन 'गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी - रीग्रुप '(जीएनएलए-आर) के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
यह बड़ी सफलता 28 अक्टूबर, 2025 को रानीकोर सिविल सब-डिवीज़न के अंतर्गत नोंघिलम पुलिस स्टेशन में एक व्यवसायी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद मिली। उसे कथित तौर पर जीएनएलए-आर से 5.5 लाख रुपये की रंगदारी का नोट और धमकी भरे फोन किये गये थे।
प्राथमिकी और विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के अपर राजापारा निवासी मुख्य संदिग्ध, मान आर. मारक (25) को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित