शिलांग , नवंबर 25 -- मेघालय पुलिस ने खड़ी फसल की कटाई को लेकर ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में एक असमिया जनताति की कथित हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आरोपियों की पहचान पिरचांग दखर उर्फ लोई (25), एवरीशाइन टिंगकान (25) और देइबोर्मी भोई लामारे (27) के रूप में हुई है। ये सभी मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के निवासी हैं।

उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को, असम के पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले के तहपत गांव के ओरिवेल तिमुंग नामक 45 वर्षीय कार्बी जनजाति की धान की कटाई के दौरान ग्रामीणों के बीच हुई झड़प में मौत हो गई थी। दोनों पक्ष यह दावा कर रहे थे कि लापांगप गांव की जमीन उनकी है।

पश्चिमी जयंतिया हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख जगपाल सिंह धनोआ ने कहा, "तीनों आरोपियों को नार्तियांग पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया जिसमें नौ अक्टूबर को एक कार्बी जनजाति की मौत हो गई थी। जांच चल रही है और तीनों संदिग्ध जिला जेल जोवाई में बंद हैं।"असम और मेघालय के बीच 885 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा पर 12 क्षेत्रों में लंबे समय से विवाद चल रहा है। मार्च 2022 में, असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा और उनके मेघालय समकक्ष, कॉनराड संगमा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मतभेद वाले 12 क्षेत्रों में से छह में अपने सीमा विवाद को हल करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित