शिलांग , अक्टूबर 12 -- मेघालय के री-बोई जिले में उस समय एक भयानक घटना टल गयी जब शनिवार शाम पुलिस ने एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद करके उसे निष्क्रिय कर दिया।
री-भोई के जिला पुलिस प्रमुख विवेकानंद सिंह राठौर ने रविवार को बताया कि एक बैग में रखा गया आईईडी शाम करीब साढ़े सात बजे उम्सनिंग बाजार में मेघालय ग्रामीण बैंक के सामने स्थित एक परिसर में मिला।
इसके साथ ही बम का पता लगाने और उसे नष्ट करने वाले दस्ते (बीडीडीएस) और के-9 टीम को बुलाया गया और बैग की जांच करने पर उन्होंने उसमें विस्फोटक होने की पुष्टि की। आईईडी बम को बीडीडीएस ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित