काहिरा (मिस्र) , अक्टूबर 19 -- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेघना रेड्डी मरेड्डी ने मलेशिया की अनसीडेड जोआन एनजी को हराकर इजिप्ट इंटरनेशनल 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब अपने नाम किया।

शनिवार को खेले गये फाइनल में 21 साल की मेघना रेड्डी ने मलेशिया की अनसीडेड जोआन एनजी को 38 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-17 से हराया। यह मेघना रेड्डी का दूसरा अंतरराष्ट्रीय सीरीज खिताब है। उन्होंने 2023 में युगांडा इंटरनेशनल सीरीज में पहला खिताब जीता था। यह इस सीजन का उनका दूसरा खिताब भी है। उन्होंने जुलाई में फ्रांस के पेसाक में नोवेल-एक्विटेन 2025 फ्यूचर सीरीज जीती थी।

महिला युगल एशियाई अंडर-15 चैंपियन रह चुकी मेघना ने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की हैं। इस टूर्नामेंट में मेघना ने मुश्किल ड्रॉ से गुजरते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने म्यांमार की दूसरी वरीयता प्राप्त थेत हतार थुजार को 21-12, 11-21, 21-17 से हराया और सेमीफाइनल में मिस्र की पांचवीं वरीयता प्राप्त नूर अहमद यूसरी को 21-11, 21-17 से मात दी।

पहले दो राउंड में उन्होंने चेक रिपब्लिक की टालुला शार्लीन वैन कॉप्पेनोले को 12-21, 21-18, 21-17 और मिस्र की हाना तारिक जाहेर को 21-8, 21-9 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित