मेक्सिको सिटी , अक्टूबर 28 -- मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मैक्सिको के निर्यात पर आयात शुल्क को स्थगित करने पर सहमत हो गये हैं। आयात शुल्क की नयी दरें एक नवंबर से लागू होने वाली थीं।
श्री ट्रम्प ने जुलाई में मेक्सिको से निर्यात होने वाली कुछ वस्तुओं पर आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने की धमकी दी थी। लेकिन उन्होंने मैक्सिको को अमेरिकी पक्ष से बातचीत करने के लिए 90 दिनों की मोहलत भी दी थी जो एक नवंबर को समाप्त होने वाली है।
सुश्री शीनबाम ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शनिवार को हुई बातचीत के दौरान उन्होंने मेक्सिको को 'कुछ और सप्ताह' का समय देने पर सहमति व्यक्त की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित