राजनांदगांव , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की गायनिक ओटी को सील कर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के तुरंत बाद पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी।
जांच दल ने शुक्रवार को हॉस्पिटल पहुंचकर गायनिक ओटी का निरीक्षण किया और कल्चर जांच के लिए नमूने एकत्र किए, जिन्हें रायपुर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक ओटी को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को ग्राम रिवाघहन निवासी दौप्रदी साहू की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित