मुरैना , अक्टूबर 03 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में क्वारी नदी घाट पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवकों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली कल देर रात पलट गई, जिससे 14 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसा दिमनी थाना क्षेत्र के वित्त का पूरा स्थित नहर के समीप हुआ। घायलों को तत्काल अंबाह के अस्पताल ले जाया गया, जहां से छह लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी घायलों का इलाज अंबाह अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित