भोपाल , नवंबर 27 -- क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल (राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, नई दिल्ली का क्षेत्रीय केंद्र) में गुरुवार मूक बधिर दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए "हरित ऊर्जा-स्वच्छ ऊर्जा" विषय पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आशा निकेतन बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय और उमंग गौरवदीप वेल्फेयर सोसाइटी के कुल 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मूक बधिर दिव्यांग विद्यार्थियों में स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनके आत्मविश्वास और कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सौर एवं पवन ऊर्जा के उपयोग, कार्बन उत्सर्जन में कमी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान दोनों संस्थानों के शिक्षक और संग्रहालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित