मुंबई , अक्टूबर 21 -- शक संवत 2082 के पहले दिन दिवाली के अवसर पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में दोपहर 1:45 बजे से एक घंटे का मुहूर्त कारोबार हुआ जिसमें शेयर बाजारों में तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62.97 अंक (0.07 फीसदी) चढ़कर 84,426.34 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 25.45 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,868.60 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का नया रिकॉर्ड स्तर है।

बढ़त में खुलने के बाद कुछ समय के लिए बाजार लाल निशान में भी चला गया था, लेकिन बाद में उसने वापसी की।

निवेशक दिवाली के दिन मुहूर्त कारोबार में शेयर खरीदना शुभ मानते हैं और इसे लेकर उनमें काफी उत्साह रहता है।

सार्वजनिक बैंकों और रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में तेजी रही। फार्मा, धातु, स्वास्थ्य और ऑटो सेक्टरों में ज्यादा लिवाली रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 17 में तेजी और अन्य 13 में गिरावट रही। बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक 1.42 प्रतिशत की तेजी रही। एक्सिस बैंक का शेयर 0.80 फीसदी और इंफोसिस का 0.72 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में भी मजबूती देखी गयी।

कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे अधिक 0.82 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी में गिरावट रही।

वैश्विक बाजारों में तेजी रही। जापान का निक्केई 0.27 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.65 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.36 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19 प्रतिशत की तेजी में था जबकि जर्मनी का डैक्स सूचकांक 0.12 प्रतिशत नीचे था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित