बैतूल , दिसंबर 01 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई एक्सीलेंस स्कूल मैदान में सोमवार को गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल गीता पाठ कार्यक्रम में कुछ प्रशासनिक अधिकारी जूते पहनकर गीता पाठ करते नजर आए। बच्चों और उपस्थित लोगों के साथ हुए सामूहिक पाठ के दौरान अधिकारियों को जूते पहनकर बैठते देख कुछ लोगों ने बीच में उन्हें याद दिलाया।

इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत अपने जूते उतारे और कार्यक्रम में फिर से शामिल हुए। इस घटना से स्थानीय लोगों में असंतोष देखा गया और उन्होंने कहा कि गीता जैसे पवित्र ग्रंथ के पाठ के दौरान शुचिता और मर्यादा का पालन होना चाहिए था।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार्यक्रम आनन-फानन में आयोजित किया गया था और इसकी समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी। केवल एक ही स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल कर औपचारिकता पूरी करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित