कोलकाता , अक्टूबर 29 -- पश्चिम बंगाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में मुर्शिदाबाद पुलिस ने चार बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगलादेश के राजशाही और चपई नवाबगंज जिलों के निवासी इन विदेशियों को कल स्टेशन रोड के पास घूमते समय गिरफ्तार किया गया। गश्त पर तैनात पुलिस ने चारों को रोका और पूछताछ के बाद पाया कि उनके पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। उन्हें विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित