नयी दिल्ली , दिसम्बर 31 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों तथा विदेशों में बसे भारतीयों को नव वर्ष के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्रीमती मुर्मु ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को अपने संदेश में कामना की है कि यह सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए तथा सशक्त और उज्ज्वल भारत के निर्माण के हमारे संकल्प को नयी ऊर्जा प्रदान करे।

श्रीमती मुर्मु ने कहा, " नव वर्ष के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं देश और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

नव वर्ष नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलावों का प्रतीक है। यह आत्मचिंतन और नए संकल्पों का अवसर भी है। इस नव वर्ष में हम देश के विकास, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करें ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित