लखनऊ , नवम्बर 28 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के शुक्रवार को लखनऊ आगमन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ ने सुरक्षा की व्यापक तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कुल 3908 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिन्हें वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कुल 3908 पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें 15 पुलिस उपायुक्त, 13 अपर पुलिस उपायुक्त, 51 सहायक पुलिस आयुक्त, 148 निरीक्षक, 752 उप निरीक्षक, 62 महिला उप निरीक्षक, 2475 आरक्षी तथा 392 महिला आरक्षी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 12 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है।
शहर में आगमन के बाद राष्ट्रपति गुलजार उपवन स्थित ब्रह्मकुमारी राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र, राजभवन और वृन्दावन योजना सेक्टर-115 स्थित डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड में आयोजित 19वीं नेशनल जंबूरी के समापन समारोह में भी राष्ट्रपति की उपस्थिति प्रस्तावित है, जिसके मद्देनज़र "गार्ड ऑफ ऑनर" एवं "सलामी गार्ड" की विशेष व्यवस्था की गई है।
सभी मार्गों पर विशेष बैरियरिंग, डायवर्जन और 24 गुणा सात सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। जंबूरी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस चौकियाँ, समर्पित पीआरवी, फायर स्टेशन और मेडिकल सहायता प्वाइंट स्थापित किए गए हैं।
लखनऊ पुलिस ने जनसाधारण से अपील की है कि वे जारी किए गए यातायात परामर्श और मार्ग-डायवर्जन का पालन करें तथा सहयोग बनाए रखें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सभी कार्यक्रम सुरक्षित, सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि सुरक्षा तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 27 नवम्बर को पूरे दिन व्यापक रिहर्सल की गई। इसमें नागरिक पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर सर्विस, एलआईयू, इंटेलिजेंस यूनिट, पीआरवी टीमें, मेडिकल स्टाफ तथा प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। जंबूरी क्षेत्र सहित सभी कार्यक्रम स्थलों पर मॉक ड्रिल, रूट चेकिंग और भीड़ प्रबंधन का परीक्षण किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित