मुरैना , दिसंबर 21 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी ओर चंबल नदी स्थित उसेदघाट से स्टीमर के जरिए बड़ी मात्रा में यूरिया खाद की तस्करी कर उत्तरप्रदेश भेजे जाने का मामला सामने आया है। इस तस्करी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में चंबल के उसेदघाट से स्टीमर द्वारा यूरिया खाद की बड़ी खेप को पिनहाट, उत्तरप्रदेश के रास्ते भेजते हुए दिखाया गया है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने कृषि एवं खाद्य विभाग के साथ ही मुरैना पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि खाद तस्करों को तत्काल पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

बताया जा रहा है कि मुरैना जिले में किसान सुबह से घंटों तक लाइन में लगने के बावजूद यूरिया खाद नहीं ले पा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर भारी मात्रा में खाद की तस्करी कर उसे उत्तरप्रदेश भेजा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

किसानों का आरोप है कि एक ओर मुरैना का किसान यूरिया खाद के लिए परेशान है, वहीं दूसरी ओर तस्कर खुलेआम खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। किसानों ने कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना से भी तस्करी रोकने और जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित