मुरैना , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुरैना में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेनों में यात्रियों के बैग, पर्स और महिलाओं की चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के निवासी बताए गए हैं।

जीआरपी सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब पांच लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और लगभग बीस हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि गिरोह के सदस्य विभिन्न ट्रेनों में सफर कर उन यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे जिनके पास अधिक लगेज होता था या महिलाएँ सोने के आभूषण पहनकर यात्रा करती थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित