मुरैना , अक्टूबर 05 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए कई थाना प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं।
कल देर रात जारी किए गए स्थानांतरण आदेशों में कई थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। बताया गया है कि एक ही थाने में लंबे समय से पदस्थ थाना प्रभारी के प्रभार में फेरबदल के साथ ही पुलिस लाइन में अटैच पुलिसकर्मियों की भी मैदानी पद स्थापना पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सबसे अधिक संवेदनशील अनुभाग के मुख्यालय और आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित थाना प्रभारियों की पदस्थापना पर अधिक फोकस किया, जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस अंकुश लगाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित