मुरादाबाद , अक्टूबर 06 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार दोपहर अलग अलग क्षेत्रों में बारिश के दौरान खेत में काम कर रही महिला समेत दो लोगों की बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरकड़ा गांव के जंगल में तेज़ गर्जना के साथ आसमान से बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे महिला पुरुष समेत दो किसानों की मौत हो गई। उन्होने बताया कि पति संग खेत में पालक फसल की निराई गुड़ाई करने के दौरान थाना बिलारी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला अंसारियान फुलवारी रोड़ निवासी साहबजादी (60) की मौके पर मौत हो गई जबकि नगलिया निवासी शिव सिंह (59) दोपहर लगभग तीन बजे धान काटने खेत में गया था, तभी काम करने के दौरान अचानक तेज गर्जना और चमक के साथ बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित