मुरादाबाद , दिसंबर 31 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो सगी बहनों की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बीजना निवासी यशपाल सिंह की 15 वर्षीया बेटी कशिश और 15 वर्षीया तनिष्का दोपहर लगभग दो बजे रेलवे लाइन पार कर रही थीं कि उसी दौरान मुरादाबाद की ओर से आने वाली ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बहनों की मौत हो गई। घटना चक बेगमपुर रेलवे अंडरपास के समीप की है।

भोजपुर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। विधिक कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित