मुरादाबाद , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल गाय को बैलगाड़ी से बांधकर घसीटते हुए ले जाने के मामले में दो नामजद समेत तीन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ किया गया।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक जख़्मी गाय को बैलगाड़ी से बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विडियो की गहनता से जांच कराए जाने पर शहजाद और कैफ़ के रूप में दो लोगों की पहचान हुई है जबकि बैलगाड़ी चला रहे व्यक्ति की पहचान कराई जा रही है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ थाना नागफनी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित