मुजफ्फरपुर , अक्टूबर 10 -- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रैक्टर और पिकअप वैन के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप वैन पर सवार लोग समस्तीपुर से पूजा-अर्चना करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खेमाई पट्टी चौक के समीप पिकअप वैन और ईंट से लदे ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप वैन पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित