लखनऊ , अक्टूबर 6 -- कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि 12 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर से किसानों के नए संघर्ष की शुरुआत होगी और किसान कांग्रेस का संघर्ष संगठन के माध्यम से परिवर्तन की दिशा तय करेगा।
उन्होंने नेहरू, शास्त्री, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की किसान-केंद्रित नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों को प्राथमिकता दी है। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित ''किसान न्याय योद्धा सम्मेलन'' में पांडेय ने कहा कि यूपीए सरकार ने 72 हजार करोड़ रुपये का किसान कर्ज माफ किया था और भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में किसानों को चार गुना मुआवजा देने की व्यवस्था की थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, युवा और दलित विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार यूरिया की कालाबाजारी कर उसे नेपाल भेज रही है, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल रही। कांग्रेस किसानों के बेटों को राजनीति में आगे लाने का काम करेगी।
किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि किसान न्याय योद्धा और डिजिटल योद्धा गांव-गांव जाकर किसानों की आवाज बुलंद करेंगे और 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित