फगवाड़ा , अक्टूबर 09 -- आम आदमी पार्टी की अनुसूचित जाति (एससी) विंग के सदस्यों ने गुरुवार को फगवाड़ा में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर जूता फेंकने के प्रयास की हालिया घटना के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया।

आप एससी विंग (दोआबा) के प्रभारी और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट फगवाड़ा के अध्यक्ष जरनैल नांगल के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ आयोजित किया गया था, जिस पर प्रदर्शनकारियों ने देश में मनुवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। फगवाड़ा के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने बाद में हरगोबिंद नगर चौक तक मार्च किया और केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित