नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई पर सोमवार को हमले की कोशिश की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निंदा की है।
सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कथित तौर पर अधिवक्ता राकेश किशोर द्वारा मुख्य न्यायाधीश गवई पर कोई वस्तु फेंकने की घटना की निंदा करने वाला एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि यह घटना सोशल मीडिया पर फैली गलत सूचनाओं का परिणाम है। उन्होंने इस घटना पर मुख्य न्यायाधीश की शांत प्रतिक्रिया की सराहना की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित