नयी टिहरी , अक्टूबर 12 -- उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी. नरेन्दर की मौजूदगी में रविवार को वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।यहां मार्डन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ढालवाला में इस शिविर का आयोजन किया गया।
न्यायमूर्ति नरेन्दर ने कहा कि न्याय अब लोगों की दहलीज तक पहुंच रहा है, विधिक सेवा प्राधिकरण निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों को चेक, व्हीलचेयर, किट व अन्य सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, जिला न्यायाधीश अमित कुमार सिरोही, जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल भी मौजूद रहे।
एसडीआरएफ, साइबर सेल और समाज कल्याण विभाग ने जागरूकता सत्र आयोजित किए वहीं स्कूली बच्चों ने नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में आमजन ने भी भाग लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित