पटना , अक्टूबर 03 -- मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शाम राजधानी पटना पहुंच रहे हैं।
इस दौरान वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा करेंगे। इस सिलसिले में शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे।
शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार राजधानी पटना में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे राज्य की छह राष्ट्रीय दलों और 12 राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे, जिससे चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
इसके अतिरिक्त वे बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही राज्य के नौ प्रमंडलों के आयुक्त, 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पुलिस मुख्यालय और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ भी विस्तृत चर्चा करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु संचालन को लेकर रणनीति तैयार करना है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त रविवार, 5 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें वे अब तक की समीक्षा बैठकों की जानकारी साझा करेंगे और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारियों, दिशा- निर्देशों और प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालेंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का यह दौरा राज्य में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और अधिकतम भागीदारी वाले चुनाव कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित