रायपुर, अक्टूबर 12 -- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन शुरू हुआ। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और जिलों के कलेक्टर उपस्थित हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, सुशासन और पारदर्शिता पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक की शुरुआत खाद्य विभाग की समीक्षा से हुई, जिसमें आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा "सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी। किसी भी किसान को परेशानी न हो, इसके लिए पंजीयन कार्य समय पर पूरा किया जाए।"मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में किसान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पंजीयन की प्रगति धीमी है, वहाँ की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत की जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित