बेंगलुरु , अक्टूबर 07 -- कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक चलवाडी नारायण स्वामी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस नेताओं को 'धमका' कर कह रहे हैं कि वह अगले ढाई साल तक पद पर बने रहेंगे।

श्री स्वामी ने संवाददाताओं से बात करते हुये कहा, "कांग्रेस पार्टी में श्री सिद्धारमैया को कोई समर्थन नहीं है और वह पार्टी नेताओं को धमका कर कह रहे हैं 'तुम मुझे छूकर देखो, हम देखेंगे - मैं अगले ढाई साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा।' यही उनकी कांग्रेस पार्टी को धमकी है।"यह टिप्पणी कर्नाटक में सत्ता-साझेदारी व्यवस्था और नेतृत्व की भूमिकाओं को लेकर कांग्रेस के भीतर चल रही बहस के बीच आयी है।श्री सिद्धारमैया ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। पार्टी के कुछ नेताओं ने आंतरिक निर्णय लेने और प्रमुख विभागों के आवंटन पर असंतोष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित