समस्तीपुर, सितंबर 26 -- बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के जरिये महिलाएं अपना रोजगार कर आत्मनिर्भर बनेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बिहार मे शुरू की गई 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत समस्तीपुर जिले में तीन लाख 68 हजार 84 महिला लाभार्थियों को लाभ मिला है, जिनके खातों में कुल तीन सौ 68 करोड़ रुपए भेजे गए हैं।
श्री हजारी ने समस्तीपुर शहर के कर्पूरी सभागार में आज आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र की तीन लाख 48 हजार 84 महिलाओं को तीन सौ 48 करोड़ 8 लाख और शहरी क्षेत्र की जीविका से जुड़ी 20 हजार महिलाओं को 20 करोड़ रुपए ऑनलाइन माध्यम से उनके खातों मे राशि भेजी गई है।
श्री हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक महिला को 10-10 हजार रूपये की राशि दी गई है महिलाएं अपना रोजगार विकसित कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने बताया कि रोजगार अच्छा चलने पर इन महिलाओं को दो-दोलाख रुपए और दिए जाएंगे।
इस मौके पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त शैलजा पाण्डेय, जीविका के जिला प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, सामाजिक विकास विभाग के प्रबंधक मोहम्मद हसनैन और सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित