देहरादून, अक्टूबर 14 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में 1,456 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इसमें लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 109 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी और उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 1,347 सहायक अध्यापक (एल.टी.) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर नियुक्त अभ्यर्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, साथ ही राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव निर्धारण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवनियुक्त कार्मिकों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि वह अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में राज्य में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में सेवायोजित किया जा चुका है। आज करीब डेढ़ हजार युवा सरकारी नौकरियों में सेवायोजित हो गए हैं। इसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 26500 हो गया है। यह संख्या राज्य गठन के बाद से पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में मिली कल नौकरियों से दो गुना से भी अधिक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित