बेलगावी , अक्टूबर 07 -- कर्नाटक सरकार के मंत्री सतीश जारकीहोली ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी में संभावित मुख्यमंत्री को लेकर अभी थोड़ी भ्रम की स्थिति है और आलाकमान को इसे सुलझाने की दिशा में काम करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि कुछ तो अनिश्चितता बनी हुई हैं लेकिन मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने स्पष्ट किया है कि वह अगले ढाई साल तक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, जिस कारण कुछ चिताएं कम हुईं है लेकिन पार्टी आलाकमान को इस भ्रम को दूर करना होगा।

मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से अनुरोध किया गया है कि दो खाली मंत्रालय वाल्मीकि समुदाय के नेताओं को दें। उन्होंने यह मांग वाल्मीकि जयंती समारोहों के मद्देनजर की है।

बेलगावी डीसीसी बैंक चुनावों के बारे में उन्होंने कहा कि उनके बेटे राहुल जारकीहोली के लड़ने को लेकर अभी बातचीत तल रही है, आखिरी फैसला सभी नेताओं की सलाह पर 10 दिन के भीतर लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित