उज्जैन , दिसंबर 23 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार्मिक नगरी उज्जैन में फिल्म 'राहु-केतु' के गीत 'किस्मत की चाबी' का लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम सोमवार रात शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
फिल्म 'राहु-केतु' आगामी 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गीत लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म की सफलता की कामना करते हुए कहा कि इस फिल्म और इसके गीत के माध्यम से युवाओं, समाज और परिवारों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाल ही में प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों की सीमा से मदिरा दुकानों को बाहर किया गया है, जो नशामुक्त समाज की दिशा में एक ठोस कदम है।
मुख्यमंत्री ने फिल्म से जुड़े कलाकारों एवं पूरी टीम को शासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फिल्म के कलाकारों को चंदेरी की शॉल और गोंद की पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया। वहीं फिल्म की टीम की ओर से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्यमंत्री ने गीत 'किस्मत की चाबी' का औपचारिक लोकार्पण किया।
इस अवसर पर फिल्म 'राहु-केतु' की टीम के सदस्य पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, शालिनी पांडे तथा गायिका राजा कुमारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह सॉन्ग लॉन्च केवल एक संगीत कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में नशे के खतरे के प्रति जागरूकता फैलाने की एक सोच है। फिल्म अपनी कहानी और संगीत के माध्यम से नशे की रोकथाम और रिकवरी जैसे संवेदनशील विषय को युवा वर्ग से जुड़ने वाले सरल और प्रभावी अंदाज में प्रस्तुत करती है। विपुल गर्ग द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'राहु-केतु' का निर्माण ज़ी स्टूडियोज और बीलाइव प्रोडक्शंस ने किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित