पटना, सितंबर 28 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 'संकल्प' भवन में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रभारी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को शिष्टाचार मुलाकात की।
यह मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा भी उपस्थित रहे।
हालांकि, इस बैठक को शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावों और केंद्र और राज्य समन्वय के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मुलाकात के रूप में भी देखा जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित