मुरैना , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन सिंह यादव ने कहा है कि यदि किसान पर्याप्त मात्रा में गन्ना उत्पादन करेंगे तो बंद पड़े कैलारस सहकारी शक्कर कारखाने को सरकार पुनः चालू कर देगी। मुख्यमंत्री यादव आज यहां आयुर्वेदिक कॉलेज की आधारशिला तथा जिले के गोठ और अंबाह में नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय भवन के वर्चुअल लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व अनुविभागीय एवं तहसील भवन का लोकार्पण भी किया। मुरैना के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एडलसिंह सिंह कंसाना, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सबलगढ़ की विधायक सरला रावत, मुरैना के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर सारदा सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आरती गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित