भोपाल , अक्टूबर 12 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को त्याग, करुणा और समर्पण की प्रतीक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर नमन किया और स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने राष्ट्रसेवा के पावन ध्येय के साथ जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को गढ़ने में अतुलनीय योगदान दिया। उनका अद्भुत व्यक्तित्व और सेवा भाव सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
वही लोहिया की पुण्यतिथि पर डॉ. यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रति डॉ. राममनोहर लोहिया का समर्पण सदैव हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहेगा। उन्होंने समाज में समानता और सामाजिक उत्थान के लिए जो विचार दिए, वे आज भी प्रासंगिक हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित